संत निरंकारी मिशन की गाड़ी का एक्सीडेंट, स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी...दिल्ली से पानीपत आ रही थीं माता सुदीक्षा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 08:34 AM (IST)
सोनीपत: जिले के मुरथल फ्लाईओवर पर । जनवरी की रात संत निरंकारी मिशन की आध्यात्मिक प्रमुख माता सुदीक्षा जी महाराज की गाड़ी को टक्कर मारने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक अज्ञात चालक ने जानबूझ कर उनकी गाड़ी की को नुकसान पहुंचाने की नीयत से टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
26 जानकारी अनुसार संत निरंकारी मंडल में मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) हरविंद्र सिंह गुलरिया । जनवरी की रात करीब पौने 10 बजे माता सुदीक्षा जी महाराज के साथ दिल्ली से भक्ति निवास समालखा, पानीपत के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 10:13 बजे जब उनका काफिला मुरथल फ्लाईओवर पर पहुंचा तभी पोछे से आई काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी ने माता जी की गाड़ी को बाई ओर से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाहन को नुकसान पहुंचा और अंदर बैठी माता सुदोक्षा जो महाराज को भी झटका लगा। आरोपी चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।
पीड़ित पक्ष अनुसार वाहन का पूरा नंबर नीट नहीं हो सका लेकिन नंबर एचआर से शुरू होने की बात सामने आई है। इस मामले में थाना मुरबल में शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच ए. एस. आई. युद्धवीर को सौंपी गई है जिन्हें घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और तकनीकी साच्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद संत निरंकारी मिशन से जुड़े श्रद्धालुओं में सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है।