सोनीपत में हादसे में असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 03:36 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर स्थित बहालगढ़ के पास अज्ञात वाहन चपेट में आने से निफ्टम में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के कुंडली में स्थित निफ्टम से दिशा गुलिया ने अपनी पीएचसी की डिग्री पूरी कर पिछले एक साल से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थी। दिशा गुलिया कल देर रात अपने घर से वापिस जा रही थी लेकिन उसी दौरान बहालगढ़ के पास वो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई और उनकी मौके पर मौत हो गई।
दिशा गुलिया के पिता ने बताया कि वह निफ़्टम कुंडली में ही पढ़ाई करती थी और वहीं से ही उसने अपनी पीएचडी की डिग्री पूरी की थी। डिग्री पूरी करने के बाद वहीं पर अब असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम करती थी और वहीं पर रहती थी। कल देर रात सड़क हादसे में उसकी जान गई है बाकी पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है प्राथमिक दृष्टि से हादसा ही लग रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)