दर्दनाक हादसा:  कंपनी के अंदर जिंदा जला युवक, रोबोट से टकरा कर बॉयलर में गिरा

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 02:01 PM (IST)

 रेवाड़ी: जिले के औद्योगिक एरिया बाबल स्थित एक कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति की जिंदा जलने से जान चली गई।  युवक एक रात के वक्त कंपनी में ड्यूटी कर रहा था।  इसी दौरान रोबोट से टकराने के बाद भट्टी में जा गिरा।  कुछ सेकेंड के अंदर ही पूरी तरह से जल  गया और उसकी मौत हो गई।   

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा बाबल के सेक्टर पांच में एक कंपनी ऍलोंवीहिल बनती है।  कुछ दिन पहले इस कंपनी में यूपी के खेड़ी जिला निवासी महताब 21 वर्षीय ने नौकरी शुरू की थी । महिताब गुरुवार की रात कंपनी में नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहा था।  बताया जा रहा है इसी दौरान वह कंपनी के रोबोट से टकरा गया और फिर भट्टी में जा गिरा।  महताब के भट्टी में गिरने के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया।  कर्मचारियों ने उसे बचाने का प्रयास किया।  लेकिन आग की लपेट तेज होने के कारण उसे नहीं बचा सके। हादसे की सूचना  मिलने के बाद कौसला थाना पुलिस तुरंत पहुंची।  शव  को कब्जे में लेकर बाबल सरकारी अस्पताल स्थित शवग्रह में रखवाया । पुलिस ने हादसे की सूचना महिताब के परिजनों को भी दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही शव  का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static