सट्टा की खाईवाली करते एक युवक काबू, मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 10:21 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिले की सीआईए सफीदों पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए सफीदों क्षेत्र के खेड़ा खेमावती से सट्टा की खाईवाली करते हुए एक युवक को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से 10,570 रुपए की सट्टा राशि बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ईश्वर पुत्र मनसा राम निवासी खेड़ा खेमावती के रूप में हुई है।
सीआईए सफीदों की एक टीम उपनिरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में खानसर चौक के नजदीक मौजूद थी। टीम को खूफिया सूचना मिली कि ईश्वर अपनी दुकान के सामने गांव में सट्टा की खाईवाली कर रहा है। जिसके बाद सीआइए टीम ने तुरंत रेड करके आरोपी को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चा व 10,570 रुपए की सट्टा राशि बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)