हाथ पर लिखा है N, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत...शव की  नहीं हो सकी शिनाख्त

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 05:52 PM (IST)

पानीपत: पानीपत रोहतक रेल लाइन पर शुक्रवार को रात दस बजे मुंडलाना रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके दाहिने हाथ पर एन शब्द लिखा है।
 

जीआरपी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि पानीपत-रोहतक रेल लाइन पर सोनीपत जिले के मुंडलाना रेलवे स्टेशन के नजदीक एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की सूचना मिली थी। टीम ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त का प्रयास किया। किसी ने भी शव की शिनाख्त नहीं की। युवक के दाहिने हाथ पर एन शब्द लिखा है और उसकी उम्र करीब 25 वर्ष नजर आती है। जीआरपी ने शव पीजीआई खानपुर रखवा दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static