सड़क दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 06:41 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : जिले में बुधवार सुबह जंडली के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें कार सवार एक युवक की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर अमरोहा से चलकर पंजाब की तरफ काम के सिलसिले में जा रहे थे कि अचानक आगे एक आवारा पशु आ गया। जिसके कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गयी।

अस्पताल जाते समय युवक की मौत

बताया जा रहा है कार सवार दोनों युवकों का नाम इमरान है जिसमें से एक युवक की सिविल अस्पताल ले जाते ले जाते समय दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और दोनों को सिविल हस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 28 साल के इमरान को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी देते हुए लाल कुर्ती चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह का ने बताया कि दोनों युवक प्राइवेट ठेकेदार के पास काम करते हैं। हमें 3 बजे के लगभग  सूचना प्राप्त हुई कि हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसे में एक युवक ने दम तोड़ दिया और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। दोनों के घर वालों को सूचित कर दिया गया है और शव को अंबाला अस्पताल की मोर्चरी रूम में रखवा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static