बहादुरगढ़ में अचानक मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा युवक, चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 05:14 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार): बहादुरगढ़ में दिल्ली की तरफ जाने वाली मेट्रो ट्रेन के सामने एक युवक अचानक कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
सिटी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल मृतक के पास एक काले रंग का बैग मिला है, जिसमें कॉपी और किताबें हैं। शव के पास एक टूटा हुआ मोबाइल भी मिला है। पुलिस ने मोबाइल से डिजिटल डाटा निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र से मृतक युवक की पहचान के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। पुलिस बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)