बैखौफ बदमाश: क्रिस्टल स्टार रेस्टोरेंट के बाहर युवक की सीने में गोली मारकर हत्या, 3 आरोपी फरार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 03:25 PM (IST)
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): गांव काकोड़िया स्थित मेन रोड पर क्रिस्टल स्टार रेस्टोरेंट के बाहर मंगलवार रात करीब 8 बजे होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गांव आलनपुर निवासी महेश गुर्जर के रूप में हुई है।
होटल मालिक विजयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को दिन में महेश गुर्जर का तीन व्यक्तियों मेहरचंद (सरपंच, गांव डाबड़ी), तेजपाल (गांव काकोड़िया) और अशोक उर्फ बड्डु (गांव गोकलगढ़) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
देर रात तीनों फिर रेस्टोरेंट पर पहुंचे और महेश से कहासुनी करने लगे। विजयपाल के बीच-बचाव करने पर भी विवाद शांत नहीं हुआ। इसी दौरान अशोक उर्फ बड्डु ने जेब से पिस्टल निकालकर महेश की छाती पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही महेश मौके पर गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 184/2025 के तहत आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 103(1), 3(5) तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।