वोट देने से मना करने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुकानदार को पीटा, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 12:05 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के गीता भवन चौक पर व्यापार मंडल की शहरी प्रधान व साथियों पर सरेबाजार हमला किया गया। जिसमें व्यापार मंडल की शहरी प्रधान समेत दो लोग घायल हो गए। हमले का आरोप आप प्रत्याशी व समर्थकों पर लगा है। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है।
मोबाइल दुकानदार अमित ने थाना पुलिस को बताया कि वह गीताभवन चौक के पास व्यापार मंडल की शहरी प्रधान दिव्या लाल की मोबाइल की दुकान पर एक दशक से काम कर रहा है। आज शाम के समय वह दिव्यालाल के साथ दुकान के बाहर खड़ा था। वहां पर प्रचार कर रहे विमल किशोर कई अन्य कार्यकर्ता मार्केट में पहुंचे थे।
अमित का आरोप है कि विमल किशोर व उनके समर्थकों ने वोट देने से मना करने पर अचानक मारपीट शुरू कर दी और लाठी-डंडों से भी हमला किया गया। जिसमें उसके साथ व्यापार मंडल की शहरी प्रधान दिव्यालाल चोटिल हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने अमित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित अमित ने बताया कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विमल किशोर आज डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे, जब हमारी दुकान के पास आए तो कहने लगे कि वोट देना तो मैंने कहा कि ये अच्छा उम्मीदवार नहीं है, हम इसको वोट नहीं देंगे। ये कहते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुझ पर हमला कर दिया। जमकर पीटने के बाद वे मौके से फरार हो गए। अमित ने कहा कि हमने पुलिस को शिकायत दे दी है।
इस मामले में गीता भवन पुलिस चौकी जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विमल किशोर व कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।