AAP ने हरियाणा में संगठन किया भंग, नए सिरे से सौंपी जाएंगी जिम्मेदारियां
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 05:16 PM (IST)

दिल्ली(कमल कंसल) : 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर दम भर रही आम आदमी पार्टी ने आज एक बार फिर संगठन को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है। प्रदेश में पार्टी के नए संगठन की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि पार्टी सभी पदों पर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप सकती है। वहीं संभावना यह भी है कि कुछ मौजूदा पदाधिकारियों की अदला-बदली भी की जा सकती है।
मार्च में भी भंग किया गया था संगठन
प्रदेश में संगठन निर्माण को लेकर लगातार कार्य कर रही आप के लिए यह पहला मौका नहीं है, जब हरियाणा में संगठन को भंग किया गया है। इससे पहले मार्च 2022 में भी आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश संगठन को पूरी तरह से भंग कर दिया गया था। उस समय आप सांसद को हरियाणा के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं जून माह में भी नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम घोषित होने के कुछ ही घंटे बाद आम आदमी पार्टी द्वारा पश्चिमी हरियाणा के सभी पार्टी संगठनों को भंग करने का फैसला लिया गया था। पार्टी प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता के निर्देश पर पश्चिमी हरियाणा में जिला, विधानसभा और जोन स्तर के संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया था। वहीं अब एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश में संगठन को भंग करने का फैसला सुनाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उपासकों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय : पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले की अमेरिका ने निंदा की

अमेरिका की उप रक्षा मंत्री डॉ. कैथलीन हिक्स ने एनएसए अजीत डोभाल से की मुलाकात

इस दिन भूलकर भी न खरीदें झाड़ू, नहीं तो घर में छा जाएगी कंगाली

Guru Pradosh Vrat 2023: प्रदोष व्रत के दिन सुनें ये कथा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम