किसानों के मुद्दे पर आंदोलन की राह पर AAP, कुलदीप भांभू ने कहा- फसल बीमा बहुत बड़ा घोटाला

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 09:25 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : किसानों के मुद्दों को लेकर अब आम आदमी पार्टी भी आंदोलन की राह पर चलेगी। पार्टी का मानना है कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। फसल बीमा योजना के नाम पर केवल करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है। यही नहीं एमएसपी के लिए प्रदेश में किसान सड़कों पर उतरे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। आप पार्टी किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भांभू ने सरकार से मांग की है कि किसानों को राहत देने वाली पॉलिसी बनाई जाए।

आप पार्टी रोहतक जोन के कार्यालय में किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भांभू ने केंद्र और हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि फसल बीमा योजना के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है। एक तो बीमे की प्रीमियम राशि काफी महंगी है, जो 80% पैसा सरकार की ओर से दिया जाता है। वह भी आम लोगों के टैक्स का ही पैसा है। यह योजना सरकार ने निजी बैंकों को फायदा पहुंचाने के लिए चलाई थी। इसलिए वह मांग करते हैं कि जो शर्ते रखी गई हैं उनका सरलीकरण हो और गांव को एक यूनिट मानने की बजाए हर किसान को 1 यूनिट माना जाना चाहिए।

आप किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भांभू ने मांग कि है की फसल बीमा योजना के साथ-साथ एमएसपी को लेकर भी सरकार फैसला करें। एमएसपी पर फसल खरीदने और बेचने का कानून पास होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह सभी काम किए जाएंगे।

                (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static