AAP पार्टी ने दो नेताओं पर की कार्रवाई, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला
punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 05:31 PM (IST)

सोनीपत(सुनील): आम आदमी पार्टी हरियाणा ने सोनीपत से दो नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार राकेश कुमार दहिया और पवन तोमर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर अगले 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया जा रहा है। सोनीपत जिला उपाध्यक्ष राकेश दहिया और मध्य हरियाणा जोन के पूर्व अध्यक्ष पवन तोमर के ऊपर अनुशासनहीनता का भी आरोप लगा है। सुशील गुप्ता द्वारा जारी किए गए आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)