हरियाणा दिवस पर रोजगार दिलाने और नशे के खिलाफ शुरू हुई AAP की जन आक्रोश यात्रा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2023 - 02:38 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : हरियाणा दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी ने जन आक्रोश यात्रा शुरू कर दी है। बेरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने इसकी शुरुआत करवाई है। बेरी हलके में आम आदमी पार्टी के राज्य से सचिव अश्विनी देशवाल की अगवाई में यह यात्रा शुरू की गई है।
यह यात्रा युवाओं को रोजगार दिलाने और नशे से दूर रहने का का संकल्प दिलवाएगी
बताया जा रहा है कि ये यात्रा 5 दिन तक चलने वाली है और गांव-गांव से होकर गुजरेगी। ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए युवाओं को रोजगार दिलाने और नशे से दूर रहने का का संकल्प दिलवाएगी। इस मौके पर बहादुरगढ़ के रोहद गांव में आम आदमी पार्टी जन आक्रोश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। युवाओं ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और गांव के बड़े बुजुर्गों ने युवाओं बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति के बारे में आप नेताओं को जानकारी दी।
सुशील गुप्ता ने प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर बोला हमला
सुशील गुप्ता ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर जाति, धर्म की राजनीति करने के आरोप लगाए और कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा को कर्ज में डुबो दिया है। युवाओं को रोजगार की जगह नशे में धकेलना का काम किया है। सुशील गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा नोटिस भेजने पर कहा कि भाजपा ईडी के जरिए केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है लेकिन आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता केजरीवाल बनकर काम करेगा और 2024 में बीजेपी को हराएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)