स्लीपर सेल बना रही फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी- आरती राव
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 04:12 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवसिर्टी स्लीपर सेल का गढ़ बनती जा रही है। दिल्ली ब्लास्ट के तार अल फलाह यूनविर्सिटी से जुड़ने के बाद हरियाणा में भी हलचल मची हुई है, लेकिन इस यूनिवर्सिटी को स्वास्थ्य विभाग ने कोई अनुमति नहीं दी है। यह बात हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कही। वे आज गुड़गांव में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंची थी। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से उन्होंने बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी को हाई कोर्ट के आदेश पर हायर एजुकेशन विभाग ने अनुमति दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
उन्होंने कहा कि भले ही हाईकोर्ट ने आदेश दिया हो,लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों को मान्यता देने से पहले उसके दस्तावेज व उसकी गतिविधियों की जांच जरूर करनी चाहिए। वहीं, उन्होंने सिविल अस्पताल के निर्माण को लेकर कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी सिविल अस्पताल के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की तो पता लगा कि हर तरफ से सिविल अस्पताल को मंजूरी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही अस्पताल निर्माण का टेंडर पूरा हो जाएगा। अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में उन्होंने प्रदेश में 1100 से ज्यादा डॉक्टरों की भर्ती की है। इसके साथ ही नए उपकरण भी अस्पतालों में लगवाए हैं ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
उन्होंने राव इंद्रजीत द्वारा दिए गए एक ब्यान पर कहा कि राव इंद्रजीत रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं। जो उन्होंने बयान दिया था उसमें उन्होंने युवाओं को देश सेवा में आगे लाने की बात कही है। वह रिटायर नहीं हो रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ गुड़गांव विधायक मुकेश शर्मा भी साथ रहे।