अभय ने विज को बताया कार्टून, कहा - थोड़ी सी भी शर्म है तो प्रदेश की जनता से मांगें माफी

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 09:29 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला बरोदा हलके के गांव रिंढाणा में पहुंचे। यहां अभय ने किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को कार्टून बता दिया। अभय चौटाला ने कहा कि आज इतने बड़े पद पर होने के बावजूद अनिल विज सिर्फ सारा दिन अनाप-शनाप बयानबाजी देने के सिवाए कुछ नहीं करते।

अभय ने कहा कि पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज हुआ पूरा देश ने देखा, लेकिन विज कहते हैं कि कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इससे बड़े शर्म की और क्या बात हो सकती है, अनिल विज अपने इस बयान को लेकर प्रदेश की जनता से माफी मांगें।

अभय ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व अनिल विज को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा बताया। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को सिवाय किसानों के खिलाफ षडयंत्र रचने के और कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि तीन अध्यादेशों को लेकर कहा मां-बेटा (दुष्यंत व नैना चौटाला) भी एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं।

वहीं अभय चौटाला ने भाजपा सरकार को लुटेरों का गिरोह बताते हुए कहा कि इनेला 23 सितंबर से प्रदेश के हर मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेगी, सरकार उनको रोक कर देख ले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static