नवरात्रे के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से करीब 150 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अलग-2 अस्पतालों में भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 11:03 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : कुट्टू का आटा खाने से बीमारी की खबरें अक्सर सामने आती थी, लेकिन सोनीपत से बीती देर रात जो खबर सामने आई उसने हड़कंप मचा दिया। सोनीपत का सिविल अस्पताल हो या निजी अस्पताल, मरीजों के इलाज की जगह नहीं बची है। सभी मरीजों में एक ही बीमारी पाई गई है। सभी को कुट्टू का आटा खाने के बाद फूड पॉइजनिंग हुई है। 

PunjabKesari

कुट्टू के आटे से बने खाने से खोला था उपवास


मरीजों के परिजनों से और मरीजों से बात की गई तो सभी ने बताया कि वह नवरात्रों के उपवास पर थे और कल शाम को किसी ने कुट्टू के आटे की रोटी खाई थी तो किसी ने कुट्टू के आटे से बनी हुई कोई और चीज खाई थी। जिसके बाद देर रात उनकी तबीयत खराब होने लगी और अल सुबह होते-होते उल्टी, दस्त और चक्कर आने की शिकायत सभी को थी। जिसके बाद सभी सामान्य अस्पताल में निजी अस्पतालों में पहुंचे सबसे ज्यादा मरीज सोनीपत के नागरिक साल में भर्ती हुए हैं। वहीं डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज सोनीपत नागरिक हॉस्पिटल में आ चुके हैं और लगातार मरीजों का आना जारी है। वहीं डॉक्टर नमन का कहना है कि कुट्टू का आटा खाने से सभी मरीजों को फूड पॉइजन हुआ है और डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज हॉस्पिटल में आ चुके हैं सभी को शिकायत एक ही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static