फरीदाबाद निगम में हुए 50 करोड़ के घोटाले की जांच करेगी ACB, 2 महिला IAS समेत 9 अधिकारियों से होगी पूछताछ
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 09:39 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद नगम निगम में हुए 50 करोड़ के घोटाले की पोल अब खुलने वाली है। क्योंकि सीएम मनोहर लाल ने इसकी जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो को आदेश दे दिया है। अब जल्द ही इस मामले में 2 महिला आईएएस समेत 9 अधिकारियों से पूछताछ होगी। साथ ही दो महिला आईएएस सोनम गोयल और अनीता यादव से भी एसीबी पूछताछ करेगी।
विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों का हुआ घोटाला
बता दें कि फरीदाबाद में साल 2017 से लेकर 2019 के बीच में विकास कार्यों के नाम पर कोरोड़ों रुपए का घोटाला किया गया। इसका उजागर पार्षद दीपक, महेंद्र सरपंच, सुरेंद्र अग्रवाल सहित अन्य ने नगर निगम प्रशासन को शिकायत देकर 2020 में किया था। इस दौरान बिना काम करवाए ही ठेकेदार से मिलकर 50 करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)