ट्रक के नीचे कुचले जाने से 23 वर्षीय युवक की मौत, अज्ञात चालक की पहचान में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 05:13 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेंद्र): जिले के गांव झोझू कलां में एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से 23 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के शरीर से ट्रक के पहिए के निशान मिलन से हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार गांव झोझू कलां निवासी रवि काम पर जाने के लिए घर से निकले थे। सुबह 5 बजे परिजनों को रवि की मौत होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंच कर देखा तो मृतक युवक का शरीर किसी वाहन द्वारा कुचला हुआ था। मृतक के शरीर से टायरों के निशान पाए गए। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक की पहचान के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)