बहादुरगढ़: नींव की खुदाई करते समय हुआ हादसा, दीवार के नीचे दबने से 3 महिला मजदूर घायल
punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 05:59 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में एक दीवार के नीचे दबने से तीन महिला मजदूर घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में लाया गया,जहां तीनों का इलाज फिलहाल जारी है। वहीं एक महिला मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 के पास स्थित शास्त्री नगर का है, जहां एक मकान के निर्माण के लिए नींव की खुदाई की गई थी। नींव की खुदाई के बाद तीनों महिला मजदूर सफाई कर रही थी, तभी अचानक साथ वाले प्लॉट की दीवार उनके ऊपर आ गिरी, जिससे तीनों महिलाएं दीवार की ईंटों के नीचे दब गई।
पड़ोसी और साथी मजदूरों ने तीनों महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में लाया गया। सभी घायलों को सिर, पीठ और हाथ -पैरों में चोटे आई हैं। तीनों महिलाएं मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और पिछले लंबे समय से बहादुरगढ़ में रहकर मेहनत मजदूरी करती है। हादसे की असली वजह दीवार के साथ की सपोर्ट हटना बताया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janamashtmi 2022: गाय के घी से दीपक जलाकर करें इस स्तोत्र का पाठ

जन्माष्टमी के व्रत से मिलता है एकादशी का फल, इस दिन भूलकर भी ना करें ये गलती

J&K: गुलाम नबी आजाद ने इस वजह से दिया अभियान समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कांग्रेस नेता ने बताई सच्चाई

शैलेश हत्याकांड का खुलासाः पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई तरह के हथियार बरामद