सीवर कनेक्शन के लिए उतरे मजदूरों के साथ हुआ हादसा, एक की मौत, 2 घायल
punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 06:28 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गांव सौंधापुर में सीवर कनेक्शन का काम चल रहा था। उस दौरान तीन मजदूर सीवर में फंस गए। सूचना मिलते ही रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया तथा उन्हें बाहर निकाला गया। तीनों की हालत को देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सीवर में गैस बनने से हुआ है। वहीं ठेकेदार की भी लापरवाही सामने आ रही है। श्रमिकों को बिना सेफ्टी बेल्ट के ही नीचे उतार दिया गया था। सीवर की गहराई करीब 10 से 15 फिट थी। आवाज देने के बाद भी जब बिलाल नहीं बोला तो मोहम्मद आजाद श्रमिक नीचे उतरा। काफी देर तक जब वह भी बाहर नहीं आया तो उसे देखने के लिए आबिद गया। उसकी भी आवाज नहीं आई तो कई साथी सेफ्टी बेल्ट बांधकर सीवर में उतरे। वहां पर तीनों बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया। जहां बिलाल को मृत घोषित कर दिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)