हादसा: तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक पर जा रहे दो दोस्तों को कुचला, मौत
punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 01:49 PM (IST)

हिसार : हिसार के गांव भकलाना के पास शुक्रवार रात एक हादसा हो गया यहां ट्राले ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में बिजेंद्र व उसका दोस्त मनदीप शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार बिजेंद्र रात को अपने दोस्त मनदीप के साथ बाइक पर नारनौंद आ रहा था। जब वह भकलाना गांव के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्राले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बिजेंद्र और मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)