भिवानी नगर परिषद घोटाले में लेखाकार और सहायक सस्पेंड
punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 09:25 AM (IST)

भिवानी: शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने भिवानी नगर परिषद घोटाले के मामले में लेखाकार सुरेश व सहायक संजय बंसल को सस्पेंड कर दिया है। दोनों पुलिस गिरफ्त में हैं और फिलहाल न्यायिक हिरासत जेल में बंद हैं। उल्लेखनीय है कि विगत में नगर परिषद में करोड़ों रुपए का घोटाला उजागर हुआ था जिसमें पूर्व चेयरमैन सहित करीब आधा दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया था।
उनमें से अधिकांश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इसी मामले में पुलिस ने लेखाकार सुरेश कुमार व सहायक संजय बंसल को भी गिरफ्तार किया था दोनों की गिरफ्तारी के बाद शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक ने उक्त दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। इस बारे में निदेशक कार्यालय ने आरोपित कर्मचारियों व संबंधित विभाग को इस बारे में सूचना दे दिए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, केंद्रीय मंत्री करेंगे प्रवास

एक बार फिर से कोरोना के रिकाॅर्ड तोड़ मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 45.4 फीसदी उछाल, 21 और लोगों की मौत

ज्यूडीशियरी पर मुझे पूरा विश्वास है, न्याय जरूर मिलेगा : संजय पोपली

भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली अशोक सिंह भोक्ता गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद