सरकार पर दोहरे चरित्र के आरोप, 75 पार के नारे को 7.5 पर रोकेंगे कर्मचारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 08:41 PM (IST)

जींद (जसमेर): जींद में कर्मचारी संगठनों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए सरकार पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाए। कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को पत्र लिखकर बातें करने के लिए बुलाया, लेकिन चंडीगढ़ पहुंचने पर उनसे बात करने से मना कर दिया, इसलिए कर्मचारी अब भाजपा के 75 पार के नारे को 7.5 पर रोक देंगे। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इन कर्मचारियों ने सरकार द्वारा मिलने के लिए भेजे गए पत्र की प्रतिया भी जलाई।

संगठनों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने की बजाय उनको बरगला रही है और बार-बार धोखा भी दे रही है, इसलिए इस बार कर्मचारी किसी भी हालत में भाजपा को बहुमत में नहीं आने देंगे और उनको केवल 7.5 सीटों पर रोक देंगे। कर्मचारी नेता रामपाल दलाल ने कहा कि सरकार ने खुद पत्र लिखकर उनको चंडीगढ़ बुलाया था, लेकिन बाद में उनसे बात नहीं की। 

उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से दोहरे चरित्र वाली है, इसलिए हम जनता के बीच जाएंगे और सरकार जो झूठ बोलने का काम कर रही है, वह हरियाणा की जनता के सामने रखेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए बड़ी मुसीबत पैदा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static