5 हजार की रिश्वत लेते हुए कर्मचारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 06:07 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):बुजुर्गों की पैंशन बनवाने के नाम पर रिश्वत लेने मांगने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि समाज कल्याण विभाग में डाटा आप्रेटर के पद पर नियुक्त एक कर्मचारी को विजिलेंस विभाग ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी पर एक बुजुर्ग से पैंशन की फाइल के कंप्यूटर में चढ़ाने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है। उधर, गिरफ्तार आरोपी बिजेन्द्र अपने आप को बेकसूर बता रहा है।
PunjabKesari
विजिलेंस विभाग के डीएसपी जयवीर राठी की मानें तो शिकायतकर्ता ने लिखित में शिकायत दी थी कि समाज कल्याण विभाग में कार्यरत डाटा आप्रेटर बुजुर्गों की पैंशन कंप्यूटर में चढ़ाने और उसका नंबर देने के नाम पर 5 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर उन्होंने एक टीम का गठन किया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उधर, आरोपी बिजेन्द्र स्वयं को बेकसूर बताते हुए इसे षडयंत्र का हिस्सा बता रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह समाज कल्याण के कार्य सुगमता से हो, इसे लेकर संस्था चला रहा है। जब उसे पता चला कि बुजुर्गों की पैंशन फाइल आगे ही नहीं पंहुच रही है तो उसने विभाग में पता किया तो मालूम हुआ कि एक फाइल का 1 हजार रुपए लगता है। इसलिये उसने 5 फाइल पास करवाने के लिए 5 हजार रुपए देकर काम करवाने का प्रोग्राम बनाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static