अपहरण कर बच्चे के साथ कुकर्म करने वाला आरोपी काबू, मासूम हुआ बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 01:07 AM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर की पुलिस ने मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी से रविवार को अपहरण किए गए बच्चे को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला है। उसे देशवाल चौक के पास एक नजदीक एक बाईपास से बरामद कर आरोपी को काबू किया है। पुलिस ने बताया कि वह बच्चे के साथ कुकर्म किया है और उसकी हत्या करने के फिराक में था।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने इस मामले की शिकायत मिलते ही मामले को गंभीरता से लिया। साथ ही तुरंत थाना मॉडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप सहित जिला के सभी सीआईए प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए। उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में सीआईए की टीमों सहित पुलिस की 30 टीमें अपहृत बच्चे व आरोपी युवक की तलाश में जुट गई। कॉलोनी में आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को चेक किया गया। एक जगह फुटेज में आरोपी बाइक पर बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया और उसके कब्जे से बच्चे को मुक्त कराया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े आरोपी की पहचान विक्रम पुत्र रामसिंह निवासी बालावास के रूप में हुई है। वह हिसार में किराए के मकान में रहता है। उसकी बीस दिन पहले शादी हुई थी। इसके बावजूद भी बच्चे के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अडानी मामले की JPC जांच पर अड़ा विपक्ष, गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस समेत कई दलों का विरोध प्रदर्शन

Recommended News

मुशर्रफ की तालिबान समर्थक अफगान नीति पाकिस्तान के लिए दोधारी तलवार हुई साबित

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

भूकंप ने मचाई तबाही, तुर्की और सीरिया में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत...जमींदोज हुईं इमारतें

OMG! जलती चिता से पुलिस ने उठाया युवक का शव, हैरान कर देने वाला था मंजर