रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से आरोपियों ने युवक को बाइक समेत फेंका नीचे, उपचार के दौरान मौत
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 12:53 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्त गर्ग): होडल के हसनपुर रेलवे फ्लाईओवर पर से एक बाइक सवार को पुराने लेनदेन की रंजिश में टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया गया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे पलवल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान कुछ देर में घायल युवक की मौत हो गई। परिजनों ने नजदीक के गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। शाम हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम रविवार को होगा।
मामले में रणजीत पंडित ने अपने बेटे को खोने के बाद जिला अस्पताल में जानकारी देते हुए बताया कि उसका इकलौता बेटा सुमित सुबह शनि देव के दर्शन और पूजा के लिए कोकिलावन (कोसीकला) गया था। वहां पर उसे पास के गांव बांसवा निवासी कुछ युवक मिले। उनमें से एक युवक पर उसके कई सालों से लगभग ₹30000 उधार थे। वहां पर उसका उनसे झगड़ा हो गया। जिसके बाद सुमित वहां से हसनपुर के लिए मोटरसाइकिल से चल दिया। आते वक्त तीन-चार युवक उसका पीछा करने लगे, जिससे डरकर वह अपने ताऊ के लड़के रामेश्वर के पास मदद के लिए फोन भी किया था, कि मेरा यहां पर कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया है। वह मुझे फिर झगड़ने के लिए मेरा पीछा कर रहे हैं। यदि कोई लड़के हों तो मदद के लिए भेज दें, लेकिन उसके लगभग 10 मिनट के बाद ही उन्हें सूचना मिली के सुमित का हसनपुर फ्लाईओवर के ऊपर एक्सीडेंट हो गया। वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे पहले होडल की सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए जाया गया। वहां से पलवल के निजी अस्पताल में ले आए। लेकिन कुछ देर के बाद ही उसने पलवल के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौत के बाद शव कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए पलवल के जिला अस्पताल ले जाया गया।
जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता रंजीत सिंह और उसके ताऊ के लड़के रामेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 100% विश्वास है कि उनके लाडले सुमित की एक साजिश के तहत हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि उनके पास मोबाइल की वह रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। जिसमें उसने अपने भाई रामेश्वर के पास मदद के लिए फोन करते हुए कहा था कि उसका किन्हीं लड़कों के साथ झगड़ा हो गया है और वह उसका दोबारा झगड़ा करने के लिए पीछा कर रहे हैं। झगड़े के पीछे तीन चार साल पुराना लेनदेन का मामला बताया गया।
पलवल जिला अस्पताल में कार्रवाई के लिए पहुंचे होडल थाने में तैनात जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया कि उन्हें दुर्घटना में एक युवक की मरने की सूचना मिली है। जिस पर कार्रवाई के लिए आए हैं। मृतक सुमित पुत्र रणजीत निवासी हसनपुर के परिवार के लोगों का कहना है कि उसके हत्या की गई है। अभी पीड़ित परिवार के लोगों ने लिखित कंपलेन नहीं दी है। लिखित कंप्लेंट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)