कबाड़ी की दुकान से लाखों रुपए की नकदी चोरी वाला आरोपी गिरफ्तार, वकील की फीस भरने के लिए की वारदात

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 05:41 PM (IST)

टोहाना(सुशील): वाल्मीकि चौक स्थित कबाड़ी की दुकान से लाखों रुपए की नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रविदास मोहल्ला निवासी प्रवीण के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने नशे की पूर्ति व वकील की फीस भरने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी इससे पहले भी मोबाइल चोरी की वारदात में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो लाख 85 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली है तथा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी  मोबाइल चोरी के मामले में करीबन एक महीना पहले जमानत पर आया था अब उसने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर जाने के बाद उसने रुपए टिफिन में छुपा दिए थे जो बरामद कर लिए है।

शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि बाल्मीकि चौक पर कबाड़ का काम करने वाले रमेश ने पुलिस को शिकायत दी थी उसके पास तीन लाख रुपए की पेमेंट आई थी । उक्त आरोपी उस राशि को चुरा कर ले गया था इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा चोर के कब्जे से राशि बरामद कर ली है । पुलिस के अनुसार आरोपी पहले से चोरी की वारदात में शामिल रहा है। आरोपी करीबन एक माह पहले ही जेल से बाहर आया था तथा अदालत की तारीख पर भी गैर हाजिर चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की पूर्ति तथा अपने वकील की फीस भरने करने के लिए उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static