नशीला पदार्थ रखने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, पंजाब का रहने वाला है आरोपी...चूरा पोस्त भी हुआ बरामद

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 02:50 PM (IST)

कुरुक्षेत्रः कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।   जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि 20 अगस्त को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के निर्देश के अनुसार टीम पीपली के पास मौजूद थी। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों के ट्रक की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 60 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।

आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 10 दिन को पुलिस रिमांड पर लिया गया।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static