इस वजह से आज भी नहीं तय हो सके हनीप्रीत पर देशद्रोह के आरोप

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 06:02 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में दंगे भड़काने की मुख्य आरोपी और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों को पंचकूला कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश किया गया। हालांकि आज भी मामले की कार्रवाई नहीं बढ़ सकी, आज की सुनवाई में भी हनीप्रीत पर देशद्रोह के आरोप नहीं तय किए जा सके हैं, जिसका मुख्य कारण है कि पंचकूला पुलिस द्वारा अभी तक भी पूरी चार्जशीट पेश नहीं किया जाना है। वहीं मामले की अगली सुनवाई सात अगस्त को होनी है।

गौरतलब है कि हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों को पहले ही चार्जशीट की कॉपी दी जा चुकी है। पिछली सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने सीडी की मांग की थी, जो एसआईटी ने चालान के साथ कोर्ट में सौंपी थी। साथ ही एसआईटी द्वारा बाद में गिरफ्तार किये गए 1 अन्य आरोपी के खिलाफ जो सप्लिमेंटरी चालान दाखिल किया जाना अभी बाकी है, उसके बाद ही 33 आरोपियों के आरोपों पर बहस की जाएगी। हनीप्रीत व अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 345 में आईपीसी की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत मामला दर्ज है। हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static