कानून के विपरीत काम करने वालों पर कार्रवाई हो रही है: कार्तिकेय शर्मा
punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 11:38 PM (IST)

रोहतक(दीपक): राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा शहर के गौड़ शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एनआईए ने पीएफआई यानी पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर कहा कि जांच एजेंसियां पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश में कानून के विपरीत काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही गौड़ शिक्षण संस्था की विवादित जमीन को लेकर कहा कि इसके बारे में सीएम मनोहर लाल से बात की जाएगी।
वहीं पंजाब के विशेष अधिवेशन को रद्द करने पर आम आदमी पार्टी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि संविधान पर सबका अधिकार होता है। राज्यपाल ने जो निर्णय लिया है। वह संविधान के दायरे में रहकर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)