60 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर काबू, कई मामलों में चल रहा था फरार
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 01:32 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : नशा तस्करों पर एंटी नारकोटिक्स सेल का एक्शन लगातार जारी है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए नशा तस्कर को 60 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नशा तस्कर हमीदा की खड्डा कॉलोनी का रहने वाला है और इस समय मामिदी में रह रहा था। टीम ने नशे से कमाए गए 20 हजार रुपए और एक्टिवा को भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को नशा तस्कर की लंबे समय से तलाश थी और पहले भी तीन एनडीपीएस के मामलों में यह फरार चल रहा था। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम अब इसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी, ताकि इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सके। वहीं पूछताछ में सामने आया है कि इसके तार यूपी से जुड़े हैं। अब देखना यह होगा कि जांच में और कितने बड़े खुलासे होंगे और कितने बड़े मगरमच्छ पकड़ में आते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)