5जी टेस्टिंग से कोरोना होने की अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगी हरियाणा सरकार

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 09:18 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार 5जी टेस्टिंग से कोरोना होने की अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगी। हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने 5G से कोरोना होने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने और टेलिकॉम इंफ़्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधिक्षकों को पत्र लिख कर यह निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari, haryana

इससे पहले कोविड-19 महामारी के फैलने के लिए 5जी टेस्टिंग को जिम्मेदार ठहराए जाने के बारे में फैलाई जा रही गलत सूचनाओं के मद्देनजर सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को एक पत्र लिखा था। जिसमें इस तरह की अफवाहों पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static