आदमपुर उपचुनाव : 27 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 10:03 AM (IST)

हिसार : आदमपुर विधान सभा क्षेत्र में 3 नवम्बर को होने वाले उप-चुनाव के लिए  27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं तथा 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र की दोहरी प्रति जमा करवाई है।  निर्वाचन अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि इंडियन नैशनल कांग्रेस से जय प्रकाश तथा विकास सहारन, रि-पब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया से नरेश कुमार सोढी, जनता ब्रिगेड पार्टी से नरेश कुमार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गुलाब सिंह नरवाल, राष्ट्रीय लोकसभा पार्टी से सूरजभान, इंडियन नैशनल लोक दल से राजेश गोदारा तथा कुरड़ा राम, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनी राम ने नामांकन पत्र भरा।

निर्दलीय उम्मीदवारों में जंगबीर सिंह, जयप्रकाश, कृष्ण कुमार, दीपक कुमार, वीरभान, रामनाथ, मनी राम, राजेश तथा सीता राम ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र की दोहरी प्रति जमा करवाई है, जिनमें आम आदमी पार्टी से सतेंद्र सिंह, इंडियन नैशनल कांग्रेस से जय प्रकाश तथा निर्दलीय उम्मीदवार सतेंद्र शामिल हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 17 अक्तूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static