आदमपुर उपचुनाव: नॉमिनेशन के पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा पर्चा, 14 तक चलेगी प्रक्रिया
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 10:19 PM (IST)

आदमपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर को शुरू हो गई। पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा है। नामांकन भरने का अंतिम समय 14 अक्टूबर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगा। बता दें कि आम आदमी पार्टी को छोड़कर अभी किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं।
3 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 6 को मतगणना के बाद नतीजे का ऐलान
बता दें कि 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा और 6 नवंबर को मतगणना होने के पश्चात नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को ही विधायक के पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था। 3 अक्टूबर को ही चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव का ऐलान किया गया है।
सत्येंद्र सिंह आप के प्रत्याशी, कांग्रेस और बीजेपी में फिलहाल वेट एंड वॉच
आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले आदमपुर के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है। एक महीने पहले हिसार में केजरीवाल की रैली के दौरान आप का दामन थामने वाले सत्येंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो फिलहाल वेट एंड वॉच के मूड में हैं। बीते दिन भाजपा ने उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए पंचकूला में एक बैठक भी की थी, जिसमें कुलदीप बिश्नोई भी शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से कुलदीप बिश्नोई या उनके बेटे भव्य बिश्नोई ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस ने भी चंडीगढ़ में बैठक की, लेकिन सर्वे होने की बात कहकर अभी उम्मीदवार के नाम पर सस्पेंस जारी रखा है। वहीं इनेलो ने हिसार में बीते दिन कार्यकारिणी की एक बैठक कर पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर 14 अक्टूबर को नॉमिनेशन के आखिरी दिन पर्चा भरने की बात कही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)