भांग के नशे में चूर व्यक्ति ने की बच्ची के अपहरण की कोशिश, लोगों ने पीटा

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 10:29 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): सीएम सिटी करनाल में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट दिया, क्योंकि वह कथित तौर पर गंदी नीयत से एक चार साल की बच्ची का अपहरण करने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि व्यक्ति ने भांग खा रखी थी, जिसके नशे में वह इतना चूर था कि उसकी खड़े होने की भी हालत नहीं थी। हीं बच्ची के अपहरण कोशिश देख ग्रामीणों ने व्यक्ति को पकड़ के पीट दिया और पुलिस को सूचित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना गांव रसूलपुर की है, जहां आरोपी को अपहरण के शक में पीटा गया, वहीं सूचना मिलने पर एसपी सुरेन्द्र भौरिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति देखते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें, क्योंकि कोई भी व्यक्ति कानून को हाथों में नहीं ले सकता। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static