हांसी में अवैध अहातों व खुले में शराब पीने वालों पर ADGP की कार्रवाई, 40 लोगों को किया काबू
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 12:46 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी शहर व आसपास लगते गांव ढाणा, जमावडी, शेखपुरा व कुंभा में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देश में उनकी विशेष टीम ने बुधवार को 40 लोगों को काबू किया।
बताया जा रहा है कि गांव ढाणा में एक अवैध शराब के अहाते पर छापामारी कर अहाते के मालिक, मैनेजर सहित मौके पर शराब पीते हुए कुछ लोगों को काबू किया। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान नाजायज अहातें व खुले में शराब का सेवन करने वालों व सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले 40 लोगों को काबू कर थाना सदर हांसी व शहर हांसी के हवाले किया गया। पुलिस टीम की कार्रवाई जारी है।
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि 18 लोगों को सदर एरिया से व 22 लोगों को शहर थाना एरिया से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)