Lockdown: शेल्टर होम में ठहराए गए यूपी के प्रवासी मजदूरों काे भेजा घर

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 12:54 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : लॉकडाउन के दौरान करीब एक माह पहले रादौर के विभिन्न शेल्टर होम में ठहराए गए यूपी के प्रवासी मजदूरों को देर रात प्रशासन ने हरियाणा रोडवेज के जरिए अपने गंतव्य तक भेजने के लिए रवाना किया। इस मौके पर एसडीएम रादौर पूजा चांवरिया सबसे पहले राधा स्वामी सत्संग घर रादौर में पंहुची और यहाँ से 52 मजदूरों को रवाना किया। इस दौरान जहां इन प्रवासी मजदूरों ने सत्संग घर द्वारा की गई सेवा की खूब सराहना की, वहीं उन्हें घर भेजने के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के लिए आभार जताया।

वहीं रमजान माह के चलते कुछ मुस्लिम भाइयो द्वारा रखे गए रोजे के चलते राधा स्वामी सत्संग के अनुयायियों द्वारा उन्हें भोजन के पैकेट्स भी भेंट किए। कोरोना माहमारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पैदल ही अपने घरों को कूच कर रहे इन प्रवासी मजदूरों को प्रशासन द्वारा रादौर में तीन जगह बनाए गए शेल्टर होम में क्वारनटाईन किया गया था। देर रात रादौर व गुमथला के राधा स्वामी सत्संग घर से 87, निरंकारी सत्संग घर से 14 यूपी के प्रवासी मजदूरों को रवाना किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static