गैस से हादसे का शिकार सीवर साफ करने वाले तीन मजदूर, एक की मौत...बिना सेफ्टी उपकरण कर रहे थे सफाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 08:01 AM (IST)

पलवल ((गुरूदत्त): अनाज मंडी में बने सार्वजनिक शौचालय के सीवर की लाइन की सफाई करते हुए तीन मजदूर गैस की चपेट में आ गए। ये तीनों कर्मी बिना सेफ्टी उपकरण के ही सीवरेज की सफाई करने उतरे थे। सफाई कर्मियों को आनन-फानन में एक वाहन में ले जाकर पलवल में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने 30 वर्षीय भोला को मृत घोषित कर दिया।

 घटना की सूचना मिलने के बाद हथीन पुलिस मौके पर पहुंच गई है । बताया गया है इन सफाई कर्मियों को सेफ्टी उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे। ये तीनों कर्मी बिना सेफ्टी उपकरण के ही सीवरेज की सफाई करने उतरे थे।

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक भोला नामक सफाई कर्मी मशीन को लेकर सीवर लाइन में उतरा हुआ था। सीवर की सफाई करते समय गैस से भोला की तबीयत खराब होने लगी। उसकी तबीयत खराब होता देख सफाई कर्मी योगराज उसे बचाने के लिए नीचे उतरा, लेकिन दोनों जहरीली गैस के चपेट में आ गए। तीसरे कर्मचारी राजेश ने जैसे तैसे करके अन्य लोगों की सहायता से योगराज व भोला को सीवर लाइन से बाहर निकाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static