खतरनाक होते AQI लेवल को लेकर प्रशासन अलर्ट, 250 किसानों पर लगाया गया 7 लाख से अधिक का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 04:37 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): पराली जलाने की घटनाओं के बीच सिरसा में एक्यूआई लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। खतरनाक होते एक्यूआई लेवल को नीचे लगाने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। सिरसा के बरनाला रोड स्थित मुख्य मार्गों पर जहां डस्ट पार्टिकल हैं वहां दमकल की गाड़ियों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि एक्यूआई लेवल को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही जलाने की घटनाओं पर अंकुश को भी प्रशासनिक टीमें अलर्ट हैं। सिरसा जिला में पराली जलाने की अब तक 450 लोकेशन मिली हैं जिनसे से जमीनी स्तर पर 250 जगहों पर पराली जलाया जाना प्रमाणित हुआ है। इसलिए 250 किसानों पर सात लाख से ज्यादा का जुर्माना किया गया है। 

 उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि एक्यूआई लेवल अच्छा नहीं है। खासकर बच्चों को खतरनाक है। इसलिए डस्ट पार्टिकल से निपटने के लिए बरनाला रोड सहित मुख्य मार्गों व सुबह व शाम के समय दो टाईट दमकल की गाड़ियों से पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है। फिलहाल जिला में एक्यूआई लेवल नियंत्रित है। पराली जलाने की घटनाओं में भी कमी आ रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static