गृह मंत्री अमित शाह की रैली की तैयारी में जुटा प्रशासन, कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 07:36 PM (IST)

गोहाना(सुनील): गोहाना में 29 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में जन उत्थान रैली करेंगे। जिसे लेकर आज सुरक्षा का जायजा लेने के लिए हरियाणा पुलिस के डीजीपी पीके अग्रवाल व आईजी आलोक मित्तल समेत सोनीपत पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने भी रैली स्थल का दौरा किया। साथ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

बता दें कि 2024 चुनाव की मद्देनजर रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह सोनीपत में जनउत्थान रैली करेंगे। जिसे लेकर प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी। वहीं एसडीएम गोहाना आशीष वशिष्ठ ने बताया कि अमित शाह की रैली को लेकर 3 हेलीपैड बनाया जाएगा। रैली स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हेलीपैड का ट्रायल भी लिया गया है। 

       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static