फर्जी कॉल सेंटर से दवाओं के नाम पर हो रही थी ठगी, 4 महिलाओं सहित 11 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 07:10 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कथित डॉक्टरों द्वारा सेक्सवर्धक दवाएं बेचने के नाम पर अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाने का गुड़गांव पुलिस की साइबर अपराध पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जो इंस्टाग्राम के माध्यम से दवाओं का विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 13 मोबाइल, सेक्सवर्धक नकली दवाओं के 54 कैप्सूल बॉक्स व 35 ऑयल स्प्रे बोतल भी बरामद की हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराध दक्षिण थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा इंस्टाग्राम पर सेक्सवर्धन दवाओं का विज्ञापन देकर लोगों से ठगी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उद्योग विहार फेज-5 में बनी बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित एक कॉल सेंटर पर रेड की। यहां से 7 लड़के व 4 लड़कियों को काबू किया गया जिनकी पहचान न्यू कॉलोनी गुड़गांव निवासी पीयूष कुमार दिल्ली के गांव डेरा निवासी अभिषेक शर्मा, कन्हैया नगर दिल्ली निवासी चेतन सैनी कापसहेड़ा दिल्ली निवासी देव सिंह, झडेला दिल्ली निवासी अल्ताफ अंसारी बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी नीरज कुमार, गांव डेरा दिल्ली निवासी अरुण भारद्वाज, सेक्टर-17 गुड़गांव निवासी किरण कापसहेड़ा दिल्ली निवासी जूही सरहौल गुड़गांव निवासी मोनी व कापसहेड़ा दिल्ली निवासी सिमरन के रूप में हुई।
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पीयूष उपरोक्त कॉल सेंटर का मालिक व उसके द्वारा ही सेक्सवर्धक दवाईयां का विज्ञापन इंस्टाग्राम व फेसबुक पर करवाया जाता है। जब भी कोई व्यक्ति इनके विज्ञापन देखकर फार्म भरते है तो कॉल सेंटर पर बैठी इनकी टीम आरोपी उससे संपर्क करके फर्जी डॉक्टर बनकर उसे नकली दवाइयां बेचते हैं और ऑनलाइन पेमेंट करवाकर ठगी करते हैं। दवाइयां दिल्ली से किसी व्यक्ति से 50/100 रुपए में खरीदकर उसे 2000 रुपए से भी अधिक कीमत पर बेच देते हैं। इंस्टाग्राम व फेसबुक पर विज्ञापन का काम शिव कुमार करता है व बाकी टीम कॉल के माध्यम से उपरोक्त दवाइयां बेचती है। आरोपी लड़कियां व लड़को को 15 से 20 हजार रुपए प्रति माह वेतन मिलता है व ठगी करने पर अलग से 3% कमीशन दिया जाता है। पुलिस टीम ने 4 आरोपी महिलाओं को मामले की जांच में शामिल किया है व बाकी 7 आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
रिकवरी के लिए लड़कियां फोन करके देती थी गाली, ऐसे किया पुलिस ने गाली देने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़
