नूंह में भीषण सड़क हादसा, पिकअप के उड़े खरपच्चे, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 07:22 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना एक्सप्रेसवे के चैन नंबर 60.4 के पास हुई, जहां अलवर से दिल्ली जा रही एक छोटा हाथी गाड़ी सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े ट्रक से टकरा गई।

यह टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी सवार 40 वर्षीय राम भान निवासी बाड़ा बाजिदपुर (करौली, राजस्थान) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहे 26 वर्षीय संदीप झा निवासी मधुबनी, बिहार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल-आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी में रखवाया।

घर का राशन लेने गया था मृतक

परिजनों के अनुसार राम भान पिछले 20 वर्षों से दिल्ली के ओखला क्षेत्र में परिवार सहित रह रहे थे और निजी कंपनी में नौकरी करते थे। घर का राशन खत्म होने पर वह संदीप की गाड़ी किराए पर लेकर गांव आए थे, जहां से अनाज और अन्य सामान लोड कर दिल्ली लौट रहे थे।

PunjabKesari

परिजनों ने बताया कि मोर्चरी में शव रखने के लिए पर्याप्त फ्रीजर की सुविधा नहीं थी। स्थानीय लोगों ने अस्थायी तौर पर बर्फ और बर्म की सिल्ली का इंतजाम किया, ताकि शव खराब न हो सके।फिरोजपुर झिरका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से खड़े ट्रक और उसके चालक की तलाश जारी है तथा मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static