स्कूटी सवार युवकों ने मैनेजर पर किया हमला, दोनों हाथ तोड़े

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:04 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): ग्वाल पहाड़ी एरिया की सनसिटी वत्सल वैली सोसाइटी के इस्टेट मैनेजर पर स्कूटी सवार युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने मैनेजर को इतना पीटा कि उसके दोनों हाथ टूट गए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि वह सनसिटी वत्सल वैली सोसाइटी में मेंटीनेंस करने वाली एजेंसी फैसिलिटी मैनेजमेंट में बतौर इस्टेट मैनेजर तैनात हैं। 26 सितंबर को वह सुबह वह रमजान के साथ बाइक से ड्यूटी गए थे। शाम करीब सात बजे वह ड्यूटी समाप्त कर रमजान के साथ वापस जा रहे थे। जैसे ही वह सोसाइटी के निकासी गेट पर पहुंची तो यहां स्कूटी पर तीन युवक आए जिन्होंने उनका रास्ता रोक लिया। 

 

आरोप है कि स्कूटी सवार तीनों युवकों के पास लोहे की रॉड थी जिससे उन्होंने उस पर हमला कर दिया। इस मारपीट में उसके दोनों हाथ टूट गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस पर रमजान ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से पुलिस को शिकायत दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए। पुलिस के मुताबिक, घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2), 117(2), 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सोसाइटी में व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static