प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दर्जनों दुकानों के ध्वस्त किए गए अवैध कब्जे

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 04:22 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण):  शहर में फिर से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानों के बाहर बने रैम्प और शेड को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। साथ ही अतिक्रमण करने वाले 2 दर्जन से ज्यादा दुकानों के चालान भी काटे गए है।

बता दें कि शहर के अंदर से गुजरने वाले दिल्ली रोहतक और झज्जर रोड मोड से देवीलाल पार्क के बीच दुकानदारों के अतिक्रमण करने से आवागमन में काफी असुविधा होती थी। जिसे देखते हुए प्रशासन ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया, लेकिन इसका कोई असर उन पर नहीं पड़ा।

जिसके बाद आज एसडीएम अनिल कुमार यादव की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों अवैध कब्जे को पूरी ध्वस्त कर दिया गया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने अन्य दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी अवैध कब्जा किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static