चुनावों को लेकर प्रशासन मुस्तैद, 49 लाख की नगदी बरामद

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 06:24 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): हरियाणा विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को कोई भी दल या प्रत्याशी विशेष रूप से प्रभावित न करें, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।  इसी कड़ी में सोनीपत प्रशासन ने गांव नाहरी के पास चेकिंग के दौरान आई 20 गाड़ी से लगभग 49 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं, गाड़ी दिल्ली राज्य के नम्बर वाली है। 

भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट टीम सहित सोनीपत लघु सचिवालय पहुंचे। बताया जा रहा है कि कार में दो शख्स एक जयपाल और प्रदीप सवार थे, जो राजस्थान और चरखी दादरी के रहने वाले हैं। कार सवारों ने बताया कि वे पकड़े गए रूपयों को चरखी दादरी लेकर जा रहे थे। फिलहाल, इतनी भारी मात्रा में नगदी एक साथ स्थानांतरित करने के कारणों को जांचने में जिला प्रशासन जुटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static