कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी, सब्जी विक्रेताओं पर ठोका 6600 रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 02:14 PM (IST)

रेवाड़ी (वधवा) : जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के आदेशों की अनुपालना में लॉकडाऊन के दौरान कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए निरंतर निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। मार्कीट कमेटी की टीम द्वारा लाइसैंसशुदा विक्रेताओं द्वारा मनमाने दामों पर फल व सब्जी की बिक्री करने तथा रेहड़ी द्वारा निर्धारित स्थानों पर न बेचने पर 6 विक्रेताओं पर 6600 रुपए का जुर्माना किया गया है। इनमें राहुल सैनी, सतीश सैनी, विक्रम, दिनेश कुमार, कन्हैया लाल, अजय शर्मा शामिल हैं।

उपायुक्त ने कहा कि मार्कीट कमेटी रेवाड़ी द्वारा जिले में फलों व सब्जियों के रेट निर्धारित किए गए हैं। कोई भी फल एवं सब्जी विक्रेता निर्धारित कीमतों से अधिक वसूली करेगा या निर्धारित स्थानों पर फल रेहड़ी व टैम्पो द्वारा नहीं बेचेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static