हरियाणा की सरकारी व प्राइवेट ITI में दाखिला प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू, अब ऑनलाइन होंगे दाखिले

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 10:54 AM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा की सभी सरकारी व प्राइवेट आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी जो 22 सितंबर तक चलेगी। प्रथम चरण में विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने होंगे। प्रदेश की सभी आईटीआई के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने दाखिला प्रक्रिया जारी की है जिसके तहत रजिस्ट्रेशन से लेकर दाखिला फार्म व सर्टिफिकेट सहित फीस की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी ताकि दाखिले के इच्छुक युवाओं को संस्थानों में ना जाना पड़े। 

यमुनानगर में महात्मा गांधी आईटीआई भांबोली  के प्रिंसिपल तरुण कपूर के अनुसार यह पहली बार होगा जब विद्यार्थी आईटीआई हरियाणा एप पर भी आईटीआई ट्रेड व सीटों के ब्योरे के साथ रजिस्ट्रेशन से लेकर दाखिले की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा की सभी सरकारी व प्राइवेट आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी जो 22 सितंबर तक चलेगी। प्रथम चरण में विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने होंगे। प्रदेश की सभी आईटीआई के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने दाखिला प्रक्रिया जारी की है जिसके तहत रजिस्ट्रेशन से लेकर दाखिला फार्म व सर्टिफिकेट सहित फीस की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी ताकि दाखिले के इच्छुक युवाओं को संस्थानों में ना जाना पड़े।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य इलाकों की तरह यमुनानगर में भी विभिन्न ट्रेडों के लिए दाखिला प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सारी प्रक्रिया इस बार ऑनलाइन रहेगी। उन्होंने जानकारी दी कि यमुनानगर की यमुनानगर आईटीआई के अलावा छछरौली, सरस्वती नगर, साडोरा आईटीआई में भी विभिन्न पदों के लिए दाखिला प्रक्रिया में विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। वही इसी प्रक्रिया के तहत प्राइवेट आईटीआई में भी इसी शेड्यूल के तहत दाखिला प्रक्रिया चलेगी। अभी प्रदेश में कोरोना का दौर चल रहा है जिसको लेकर विद्यार्थी एवं अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित थे अब सरकार ने अभिभावकों व बच्चों की चिंता दूर करते हुए हरियाणा की सभी सरकारी व प्राइवेट आईटीआई में ऑनलाइन दाखिला सुविधा शुरू की है ताकि बच्चों को संस्थान में ना जाना पड़े और उनका साल भी खराब ना हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static