गिरते भूजल स्तर को लेकर किसानों को सलाह- फसल चक्र अपनाकर करें खेती

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 02:23 PM (IST)

फरीदाबाद(दिनेश): पलवल, पलवल जिले में लगातार भूजल स्तर गिरता हुआ जा रहा है जिसे देखते हुए जिला कृषि उपनिदेशक डा.महावीर सिहं  ने किसानों से अपील की है कि  वह फसल चक्र अपनाकर खेती करें ताकि भूमि के घटते हुए जल स्तर को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार औसतन कम वर्षा होती है। जिले में भूजल स्तर काफी नीचे गिरता जा रहा है। ऐसे में पानी की उपलब्धता दुर्लभ है। किसान धान व गन्ने की फसल की बिजाई ना करें। दोनों ही फसलों में पानी की खपत अधिक होती है।

उन्होंने कहा कि फसल चक्र अपनाने से भूमि की ऊवर्रक शक्ति भी बढेगी और प्राकृतिक संसाधन पानी जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती उसे बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसान टपका सिंचाई व फव्वारा विधि से सिंचाई करें। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कृषि को टपका सिंचाई संयत्र लगाने के लिए 85 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static