हरियाणा में शीतलहर और पाले से बचने के लिए Advisory जारी, किसानों को रखना होगा इन बातों का ध्यान

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 10:05 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में आए दिन ठंड बढ़ती जा रही है जहां कई जिलों मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच शीतलहर व पाले के प्रभाव से बचने के लिए हरियाणा राज्य राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही पाले को लेकर किसानों को भी फसलों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

किसानों को रखना होगा इन बातों का ध्यान

बता दें कि सरसों, आलू, सब्जियों की नर्सरी और छोटे फलों के पौधों पर पाले का असर ज्यादा होता है। हरियाणा में आमतौर पर दिसंबर से फरवरी तक पाला पड़ता है। इसके जमने से पौधे को नुकसान पहुंचता है। इससे बचने के लिए किसानों को सब्जी और फलों के पौधों की सिंचाई करनी चाहिए, ताकि जमीन का तापमान बढ़ सकें। खेत के किनारे और जिस दिशा से हवा आ रही हो, उससे 15 से 20 फीट की दूरी पर रात के समय कूड़ा-कचरा और सूखा कचरा जलाकर धुआं करना चाहिए, इससे तापमान बढ़ेगा और पाले का असर कम होगा। 

पशुओं का ऐसे रखें ख्याल

सर्दियों में पशु कम पानी पीते हैं। इससे डिहाइड्रेशन होता है। जिससे दूध में कमी आ सकती है। पशुओं को गुनगुना पानी देना चाहिए। पशुओं को सामान्य से 0.8 प्रतिशत अधिक ऊर्जा युक्त भोजन देना चाहिए। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static