कार पार्किंग विवाद में बाप-बेटे ने वकील को धुना

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 08:19 PM (IST)

गुरुग्राम, (ब्यूरो): फर्रुखनगर थाना एरिया में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बाप-बेटे द्वारा एडवोकेट से मारपीट करने व अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर में भी तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में विपिन कुमार ने कहा कि वह एडवोकेट हैं। बीती 5 सितंबर को उनके घर पर मिस्त्री आए हुए थे। जिनकी गाड़ी उनके घर के बाहर खड़ी थी। दोपहर करीब सवा एक बजे उनके पड़ोस में रहने वाले देवेंद्र व उनका बेटा सचिन अपनी गाड़ी से आए जिन्होंने गाड़ी हटाने के लिए हॉर्न बजाया। मिस्त्री ने रास्ते में खड़ी अपनी गाड़ी को हटा लिया। जिसके बाद भी आरोपी उनसे गाली गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे। गाड़ी के ड्राइवर ने उनका बीच बचाव कराया। उस वक्त तो दोनों पिता-पुत्र मौके से चले गए, लेकिन करीब आधे घंटे बाद दोनों अपने कुछ साथियों के साथ आए।

 

आरोपियों ने उनके घर के दरवाजे को तोड़ दिया और घर के अंदर आकर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके घर में भी तोडफ़ोड़ की। इस दौरान विपिन के पिता विजय सिंह मौके पर आ गए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग गए। उनके पिता ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static